Indian woman Shahzadi Khan executed in UAE Last wish.

उत्तर प्रदेश से UAE गई 33 साल की महिला शहजादी खान को 15 फरवरी को UAE में एक बच्चे की हत्या के आरोप में फांसी पर लटका दिया गया. शहजादी के घर वालों ने बच्चे की हत्या के पीछे शहजादी का हाथ होने से इंकार किया है और कहा कि उसको जाल में फंसाया गया था. परिवार के तमाम कोशिशों के बाद भी शहजादी को फांसी की सजा से नहीं बचाया जा सका और परिवार के दिल में वो एक याद बनकर रह गई है.

मौत से पहले उससे उसकी आखिरी इच्छा पूछी गई और उसने कहा कि वह अपने माता-पिता से बात करना चाहती है. यूपी के बांदा जिले में उसके घर पर फोन किया गया और उसने अपने परिवार से जो पहला वाक्य कहा, वह था – “यह मेरी आखिरी कॉल है.” शहजादी ने फोन पर अपने भाई शमशेर को बताया, “उन्होंने मुझसे मेरी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा, मैंने अम्मी और अब्बू से बात करने को कहा.” शमशेर ने बताया की बस यही उसकी आखिरी बात थी उसके बाद उन्होंने उसकी आवाज नहीं सुनी.

क्या थी शहजादी की इच्छा?

परिवार ने अबू धाबी सरकार की सजा से उसे बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. शहजादी के भाई ने बताया, “हमने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की, जहां हमें सोमवार को उसकी फांसी के बारे में सूचित किया गया.” शहजादी का अंतिम संस्कार 5 मई को किया जाएगा.

शमशेर ने उसकी इच्छा बताते हुए कहा कि शहजादी के चेहरे पर बचपन से जलने का निशान था, जिसके वजह से उसमें कॉन्फिडेंस की कमी थी और वह इसे हमेशा के लिए खत्म करना चाहती थी.

शहजादी को मिला धोखा

भाई शमशेर ने बताया कि उजैर नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया और दावा किया कि वह UAE में प्लास्टिक सर्जरी के जरिए शहजादी के चेहरे के निशान हटाने में मदद करेगा. वह और उसका परिवार झूठे वादों पर सहमत हो गए.

2021 में शहजादी लीगल वीजा पर अबू धाबी पहुंची. लेकिन उजैर ने उसे अपने रिश्तेदार फैज के घर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने के लिए भेज दिया. उसे घर के काम करने के लिए ही रखा गया – सर्जरी या किसी तरह का बदलाव के लिए नहीं. जिस दंपति के पास उसे रखा गया था उन्होंने के 4 महीने के बच्चे की मौत हो गई, जिसका इल्जाम शहजादी पर लगाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Leave a Comment