अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ताबड़तोड़ बड़े फैसले ले रहे हैं. इनमें यूक्रेन में सैन्य सप्लाई रोकना, टैरिफ की घोषणा प्रमुख रूप से शामिल है. ट्रंप और उनके समर्थक इन फैसलों को अमेरिका की प्रगति से जोड़ रहे हैं, लेकिन ट्रंप के इन फैसलों से अमेरिका के लोग खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
अमेरिकी मीडिया सीबीएस ने एक सर्वे कराया है. इसके मुताबिक अमेरिका के लोगों का कहना है कि ट्रंप जिस काम के लिए आए थे, उसे छोड़कर बाकी सब कर रहे हैं. अमेरिकन लोगों का कहना है कि महंगाई से राहत दिलाने का फैसला अगर ट्रंप करते हैं तो ही कोई बात आगे बन सकती है.
ट्रंप को कुर्सी सौंप पछता रहे अमेरिकी
सीबीएस के सर्वे में शामिल 82 प्रतिशत अमेरिकन ने कहा कि हम चाहते हैं अर्थव्यवस्था में सुधार की बात हो. 80 प्रतिशत लोगों का कहना था कि महंगाई से राहत दिलाने की दिशा में सरकार काम करे. इसी तरह 59 प्रतिशत लोग टैक्स में छूट चाहते हैं. 51 प्रतिशत लोगों के लिए ही मैक्सिको बॉर्डर का मुद्दा है.
वहीं सर्वे में शामिल 73 प्रतिशत लोगों का कहना था कि ट्रंप मैक्सिको बॉर्डर विवाद को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. 69 प्रतिशत अमेरिकन को लगता है कि ट्रंप की सरकार नौकरी खाने की दिशा में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है. सर्वे में शामिल 29 प्रतिशत लोगों को लग रहा है कि ट्रंप महंगाई को लेकर गंभीर हैं.
सर्वे का पैटर्न देखा जाए तो इससे स्पष्ट होता है कि जो अमेरिकन चाहते हैं, ट्रंप ठीक उससे उलट काम कर रहे हैं. वहीं अमेरिका के लोग ट्रंप की विदेश नीति में किए गए बदलाव से भी सहमत नहीं हैं.
42 प्रतिशत अमेरिकन ने सर्वे में कहा कि जो विदेश नीति अपनाई जा रही है, उससे देश की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है. 31 प्रतिशत लोगों का कहना था कि विदेश नीति ठीक है.
इस सर्वे में शामिल 52 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे यूक्रेन के साथ हैं. सिर्फ 4 प्रतिशत लोगों ने रूस का समर्थन किया था. सर्वे उस वक्त किया गया था, जब व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ ट्रंप की बहस नहीं हुई थी.
यूक्रेन को समर्थन करने वाले लोगों का कहना है कि ट्रंप जेलेंस्की की बजाय पुतिन का समर्थन कर रहे हैं, जो गलत है. 51 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों का कहना था कि हथियारों की सप्लाई रोकना गलत होगा.
दोस्त एलन मस्क ने भी ट्रंप को फंसाया
ट्र्ंप जब सरकार में आए तो उन्होंने अपने करीबी एलन मस्क को डॉग की कमान सौंप दी. मस्क इसके बाद से ही व्हाइट हाउस में सक्रिय हैं. उद्योगपति मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की जोड़ी अमेरिकी नागरिकों को रास नहीं आ रही है.
सर्वे में शामिल 52 प्रतिशत लोगों का कहना था कि ट्रंप डॉग के जरिए सीक्रेट डेटा इकट्ठा कर रहे हैं. 40 प्रतिशत लोगों का कहना है कि ट्रंप जो बदलाव कर रहे हैं, वो गलत है. 35 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों ने इसे सही बताया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को करीब 50 प्रतिशत तो कमला हैरिस को 48 प्रतिशत वोट मिले थे.